Rajasthan Priest Case: परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकरा, मुआवजे की मांग | वनइंडिया हिंदी

2020-10-10 23

Politics has intensified in the case of burning of priest alive in a land dispute in Karauli, Rajasthan. The family has refused to perform the last rites of the dead body until the demands are met. At the same time BJP MP Kirori Lal Meena and former MLA Mansingh have met family members. MP Kirodilal Meena has said to stay in the village till the family's demands are not met.

राजस्थान के करौली में जमीन विवाद में पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में सियासत तेज हो गई है. परिजनों ने मांगें पूरी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. वहीं बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा और पूर्व विधायक मानसिंह ने परिजनों से मुलाकात की है. सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने परिजनों की मांगे नहीं माने जाने तक गांव में डटे रहने की बात कही है.

#RajasthaNews #KarauliPriestBurntAlive #PriestFamilyMembers